सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र में ठेका मजदूरों की सुरक्षा और हक के लिए गरजी क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ की आवाज
बोकारो स्टील प्लांट न्यूज़ | मजदूर अधिकार | ट्रेड यूनियन आंदोलन
आज दिनांक 19 अप्रैल 2025 को सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र के कोक-ओवन एवं कोक केमिकल्स विभाग की सुदर्शन कैंटीन में ठेका मजदूरों की समस्याओं को लेकर क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (हिन्द मजदूर सभा) द्वारा एक विशाल मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में सैकड़ों ठेका मजदूर शामिल हुए और अपनी आवाज बुलंद की।
🎙️ महामंत्री राजेंद्र सिंह का बड़ा बयान
संघ के महामंत्री एवं एनजेसीएस सदस्य श्री राजेंद्र सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा:
“मजदूरों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। सभी ठेका कंपनियों को 100% सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा। अगर मजदूर घायल या बीमार होता है तो उसका इलाज संयंत्र मेडिकल में शुरू होकर बीजीएच में पूरा होना चाहिए – यह ठेका कंपनी की जिम्मेदारी है।”
उन्होंने यह भी कहा कि जो ठेका कंपनी मजदूरों के इलाज से बचने की कोशिश करेगी, उसे संयंत्र से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
⚠️ प्रबंधन को चेतावनी
राजेंद्र सिंह ने सेल/बोकारो प्रबंधन को चेतावनी दी:
अगर किसी मजदूर को मेडिकल जांच के कारण काम से वंचित किया जाता है, तो उसका वेतन/हाजिरी प्रबंधन को देना होगा।
सुरक्षा उपकरण जैसे ड्रेस, जूता, हेलमेट, मास्क की गुणवत्ता में कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मानव संसाधन विभाग को जल्द से जल्द बोनस पेमेंट पर सर्कुलर जारी करना होगा।
मीटिंग को राजेंद्र सिंह के अलावा आर. के. सिंह, शशिभूषण, चंद्र प्रकाश, जुम्मन खान, नागेंद्र कुमार, अमित यादव, आनंद कुमार, हरेराम सिंह और टुनटुन सिंह ने भी संबोधित किया और मजदूरों के हितों की लड़ाई को और तेज करने का आह्वान किया।







