शिकायत पर सिविल सर्जन ने की टीम गठित कर उच्च स्तरीय जांच
बोकारो: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अजय नाथ झा के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने सेक्टर-4, सिटी सेंटर स्थित वृंदावन नर्सिंग होम का निरीक्षण किया। यह कार्रवाई आज साप्ताहिक जनता दरबार के दौरान प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें तिलका देवी ने अपने पति मुटूक रजवार के ऑपरेशन में गड़बड़ी का आरोप लगाया था।
मरीज की स्थिति की जानकारी और परिजनों से मुलाकात
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल के सर्जन से मरीज की स्थिति पर विस्तृत जानकारी ली और मरीज के बेटे को पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
रिम्स, रांची में होगा इलाज
बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के लिए सिविल सर्जन ने रिम्स, रांची के Hepatobiliary Surgeon से बात की और वृंदावन नर्सिंग होम प्रबंधन को निर्देश दिया कि मरीज को तुरंत रिम्स भेजने की व्यवस्था की जाए। साथ ही, एम्बुलेंस उपलब्ध कराने और आर्थिक सहायता सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए।
जांच टीम और अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ. एनपी सिंह, डॉ. सौरव कुमार, डॉ. निशांत कुमार, आयुष्मान कार्डिनेटर अभिजीत बनर्जी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।







