मतदाता सूची अद्यतन निरीक्षण 2025: पसाई गांव पहुंचकर आयुक्त ने लिया जायजा
भभुआ: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत पटना प्रमंडल के आयुक्त सह मतदाता सूची प्रेक्षक ने आज भभुआ विधानसभा क्षेत्र के पसाई गांव का दौरा किया। उन्होंने स्थल पर पहुंचकर मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया का जमीनी निरीक्षण किया और नागरिकों से प्रत्यक्ष संवाद कर जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने ग्रामीण मतदाताओं से बातचीत की और पूछा कि क्या उन्हें गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) प्राप्त हुआ है, क्या वे उसे भरकर बीएलओ को जमा कर चुके हैं, और इस प्रक्रिया में उन्हें कोई परेशानी तो नहीं हो रही। उन्होंने यह भी जाना कि दस्तावेजों को संलग्न करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है या नहीं।
मृतकों और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से हटाने के निर्देश
बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर से गहन पूछताछ के दौरान आयुक्त ने विशेष रूप से मृत व्यक्तियों के नामों को जल्द से जल्द मतदाता सूची से हटाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जो मतदाता स्थायी रूप से अन्यत्र स्थानांतरित हो चुके हैं या जिनके नाम डुप्लीकेट रूप में सूचीबद्ध हैं, उन्हें भी तत्काल सूची से हटाया जाए।
“एक भी योग्य मतदाता न छूटे: आयुक्त
आयुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी को निर्देशित किया कि यह पूरी प्रक्रिया इस प्रकार क्रियान्वित की जाए कि “एक भी योग्य मतदाता छूटे नहीं और एक भी अयोग्य व्यक्ति सूची में न जुड़े।” उन्होंने इस अभियान को लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने वाली प्रक्रिया बताया।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ निरीक्षण
इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी सुनील कुमार, अपर समाहर्ता, निर्वाची पदाधिकारी, एसडीओ, डीसीएलआर, सहित अन्य वरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण का उद्देश्य चुनावी पारदर्शिता और नागरिक सहभागिता को सशक्त बनाना था।







