लुगुबुरू में आदिवासी समाज और प्रशासन की भावपूर्ण श्रद्धांजलि
बोकारो: विश्व आदिवासी दिवस 2025 के अवसर पर जिला प्रशासन और आदिवासी समाज द्वारा गोमिया प्रखंड के ललपनिया पंचायत स्थित लुगुबुरू में दिशोम गुरु बाबा शिबू सोरेन को समर्पित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ समेत जिले के अन्य पदाधिकारी और आदिवासी समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन से हुई, जिसमें उनके जीवन, संघर्ष और आदिवासी चेतना के प्रति योगदान को याद किया गया।
नशामुक्त समाज और शिक्षा को हर घर तक पहुँचाने का संकल्प
सभा को संबोधित करते हुए उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि बोकारो को नशामुक्त बनाना और शिक्षा को हर घर तक पहुँचाना, बाबा शिबू सोरेन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि जिले के हर बच्चे का नामांकन आंगनबाड़ी से लेकर उच्च विद्यालय तक सुनिश्चित किया जाएगा। युवाओं से उन्होंने नशा और सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर शिक्षा, कौशल और रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
लुगुबुरू में होगी आदमकद प्रतिमा
उपायुक्त ने बाबा शिबू सोरेन के रात्रि पाठशाला और समाज सुधारक की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए घोषणा की कि लुगुबुरू में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने समाज के लोगों से स्थान चिन्हित करने का अनुरोध किया।
शिक्षा और विकास से बदल रही है तस्वीर
पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह क्षेत्र जो कभी नक्सल प्रभावित रहा है, अब विकास और प्रगति के कारण बदल चुका है। उन्होंने शिक्षा को विशेष महत्व देने और समाज को नशे से दूर रखने की अपील की।
सांस्कृतिक एकता और भाईचारे का प्रतीक लुगुबुरू
कार्यक्रम के बाद उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने बाबा लुगुबुरू मंदिर में पूजा-अर्चना की और जिले-राज्यवासियों की सुख-समृद्धि व शांति के लिए प्रार्थना की। एसडीओ मुकेश मछुआ ने बाबा शिबू सोरेन के सूदखोरी, महाजनीय प्रथा और शोषण के खिलाफ संघर्ष को याद करते हुए कहा कि शिक्षा अपनाकर और नशा छोड़कर ही समाज में न्याय व सहयोग संभव है।
इस आयोजन में जिला नजारत उप समाहर्ता प्रभाष दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी एन.एस. कुजूर, कार्यपालक दंडाधिकारी कनिष्क कुमार समेत बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।







