उपायुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा समिति की बैठक, शिक्षकों को मिलेगा समय पर प्रोन्नति और प्रवरण वेतनमान
बोकारो: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति (माध्यमिक) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों से संबंधित लंबित मामलों के निपटारे और समय पर प्रोन्नति सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
12 वर्ष सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों को मिलेगा प्रवरण वेतनमान
बैठक में यह फैसला लिया गया कि जो स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक वरियताक्रम में 12 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हैं, उन्हें प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति दी जाएगी। इस प्रस्ताव पर समिति ने सर्वसम्मति से सहमति जताई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि वरीयता सूची आज ही प्रकाशित की जाए।
समय पर प्रोन्नति के लिए दिशा-निर्देश
उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) को निर्देशित किया कि MACP या अन्य प्रोन्नति लाभ निर्धारित समय के भीतर सभी पात्र शिक्षकों को सुनिश्चित रूप से प्रदान किए जाएं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी मामले को लंबित नहीं रखा जाए और निरंतर निगरानी की जाए।
हर 45 दिनों में अनिवार्य बैठक
समिति ने निर्णय लिया कि शिक्षक संवर्ग से जुड़े सभी मामलों के शीघ्र समाधान के लिए प्रत्येक 45 दिनों में समिति की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएगी।
पारस्परिक स्थानांतरण को दी स्वीकृति
उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, महुआटांग, गोमिया में कार्यरत श्री मो. ताहिर हुसैन के पारस्परिक स्थानांतरण के ऑनलाइन आवेदन पर विचार किया गया। समिति ने इसे संतोषजनक पाते हुए स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला कल्याण पदाधिकारी एन एस कुजूर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, और सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।








