बोकारो में तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान बनाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
आज 25 नवंबर 2025 को सिविल सर्जन बोकारो और जिला शिक्षा पदाधिकारी बोकारो के संयुक्त निर्देश पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में किया गया। इसमें सभी BEEO, BPO और BRP ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला परामर्शी मोहम्मद असलम ने की, जिन्होंने बोकारो जिले में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) की वर्तमान स्थिति से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया। उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी Guideline for Tobacco Free Education Institution (ToFEI – Revised) के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जिसका उद्देश्य किशोरों और युवा छात्रों को तंबाकू की लत से बचाना और सभी शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाना है।
जिला परामर्शी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में बोकारो जिले के सभी विद्यालयों को तंबाकू मुक्त घोषित किया जाना है। इसके लिए सभी प्रखण्डों के BEEO, BPO तथा BRP को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। निर्देश दिया गया कि प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक स्कूल के मुख्य द्वार पर “तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान” का दीवार लेखन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद, NTCP जिला परामर्शी मो. असलम, छोटेलाल दास, तथा जिले के सभी प्रखंडों के BEEO, BPO एवं BRP उपस्थित रहे।







