बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स में शोक सभा आयोजित
बोकारो, :बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभागार में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आदिवासी समाज के पूज्य नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी, महामंत्री राजकुमार जायसवाल सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
आदिवासी समाज के सर्वमान्य नेता सभा को संबोधित करते हुए चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा, “शिबू सोरेन न केवल झारखंड बल्कि उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, असम सहित पूरे देश के आदिवासी समाज के नेता थे। उन्हें ‘दिशोम गुरु’ के रूप में भगवान जैसा सम्मान प्राप्त था।”
झारखंड राज्य के निर्माता महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने कहा,
“शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के प्रणेता और राज्य के निर्माता थे। उन्होंने शोषित एवं दलित वर्ग के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष किया। उनका निधन राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है।”
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
शोक सभा में सिद्धार्थ पारीख, कुमार अमरदीप, राजकुमार प्रिय, संजय अग्रवाल, राजेश पोद्दार, सुभाष चौरडिया, राजीव कुमार, विनय सिंह सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे। सभी ने दिशोम गुरु के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।







