सेक्टर 4 में जिओ टावर से केबल चोरी करते दो चोर रंगे हाथों गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
बोकारो : सेक्टर 4 थाना क्षेत्र अंतर्गत सिटी सेंटर में लगे जिओ के टावर से केबल चोरी करते दो चोरों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई बोकारो एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस ने मौके से चोरी किया गया लगभग 70 मीटर केबल, एक हेक्सा ब्लेड, दो अतिरिक्त ब्लेड, एक चाकू, और दो बैटरियां भी बरामद की हैं।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान प्रकाश कुमार और राहुल कुमार के रूप में हुई है, जो सेक्टर 4 थाना के पास झोपड़ी में रहते हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे केबल से कॉपर वायर निकालकर उसे बेचते हैं और इस पैसे से नशा करते थे।
डीएसपी सिटी आलोक रंजन ने बताया कि 16 और 17 जुलाई की दरम्यानी रात सूचना मिली कि नटखट दुकान के पास स्थित जिओ टावर में चोरी हो रही है। पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या यह गिरोह और भी स्थानों पर चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है।








