मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उपायुक्त ने छात्रहित में लिया निर्णय
जिला मुख्यालय, 18 जून 2025 – भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी अत्यधिक वर्षा की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए, उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने जिले के सभी प्रारंभिक एवं मध्य कोटि के विद्यालयों को 19 जून 2025 (गुरुवार) को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
यह निर्णय अचानक मौसम में बदलाव, विभागीय दिशा-निर्देश तथा छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। आदेश में सरकारी, गैर-सरकारी, अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त विद्यालय सभी शामिल हैं।
प्रशासन ने दिए स्पष्ट निर्देश
उक्त आदेश का पालन सुनिश्चित कराने हेतु जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE), सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, तथा सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/प्रभारी प्रधानाध्यापकों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
प्रशासन का यह कदम संभावित प्राकृतिक आपदा के जोखिम को देखते हुए एहतियातन सुरक्षा उपाय के रूप में लिया गया है।