घटना का खुलासा
साहिबगंज: 28 अगस्त को जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के मदनसाही रोड सतपुलवा के पास हुए चांदी लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के निर्देशन और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
गिरफ्तार आरोपियों में –
सोनू कुमार यादव
रितेश कुमार यादव
मनोहर पासवान
तीनों आरोपी साहिबगंज जिले के ही निवासी हैं।
पुलिस ने इनके पास से –
लगभग 900 ग्राम चांदी के जेवरात
दो मोटरसाइकिल
जेवरात तौलने की छोटी इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद की है।
घटना में शामिल चौथे अपराधी की तलाश अब भी जारी है।
कैसे हुई थी वारदात
28 अगस्त को इन्द्रजीत कुमार स्वर्णकार, जो मोती झरना में ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं, चौक बाजार से चांदी खरीदकर अपने घर मसकलैया लौट रहे थे।
उसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने करीब 1 किलो चांदी लूट ली थी।
घटना के बाद पीड़ित की लिखित शिकायत पर जिरवाबाड़ी थाना में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस की सफलता
सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में मामले का खुलासा कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चौथे आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी।







