पुलिस ने छापेमारी कर जब्त किए भारी मात्रा में बोतलें, रैपर और सीलिंग मशीन
पिंड्रजोड़, बोकारो: सब्जी बेचने के आड़ में अवैध शराब का कारोबार चलाने वाले एक व्यक्ति के घर से पुलिस ने मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मामला पिंड्रजोड़ थाना क्षेत्र के कमलडीह गांव, दास टोला का है, जहां सब्जी विक्रेता डब्लू साव के घर पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की।
घर से मिले शराब बनाने के सामान
छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में खाली शराब की बोतलें, रैपर, ढक्कन और सील करने वाली मशीन समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए। पुलिस का कहना है कि आरोपी घर को मिनी शराब फैक्ट्री में तब्दील कर अवैध शराब की आपूर्ति कर रहा था।
घर को किया गया सील
कार्रवाई के दौरान मौके पर मजिस्ट्रेट भी पहुंचे और आदेशानुसार आरोपी के आवास को सील कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी के नेटवर्क की जानकारी एकत्र कर रही है।







