आरसेटी समिति बैठक में 2024-25 की समीक्षा, 1138 युवाओं को मिला प्रशिक्षण
बोकारो: आज दिनांक 09 जुलाई, 2025 को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आरसेटी (RSETI) परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रगति, उपलब्धियां और बैंकिंग भागीदारी पर विस्तार से चर्चा की गई।
शताब्दी मजूमदार ने बताया कि वर्ष 2024-25 में 1130 युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन इसे पार करते हुए 1138 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इनमें से 829 युवक-युवतियों ने बैंक ऋण या अपनी पूंजी के माध्यम से व्यवसाय प्रारंभ कर आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाया है।
2025-26 में 1100 युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य
बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भी कार्य योजना पर चर्चा की गई। डीडीसी ने जानकारी दी कि इस वर्ष 1100 बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करना, युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना और निर्धारित समय पर कार्यक्रमों को पूर्ण करना प्राथमिकता में रहेगा।
प्रत्येक माह दो सक्सेस स्टोरी साझा करने का निर्देश
बैठक में डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने आरसेटी प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह कम से कम दो सफलतापूर्वक स्वावलंबी बने युवाओं की सक्सेस स्टोरी तैयार की जाए। इसका उद्देश्य अन्य बेरोजगार युवाओं को प्रेरित करना है, ताकि वे भी आरसेटी के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़ सकें।
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी
बैठक में एलडीएम आबिद हुसैन, डीडीएम नाबार्ड फिलोमेन बिलुंग, आरसेटी निदेशक सुमन प्रभात एक्का, संकाय सदस्य कुमार पटेल, जिला कृषि पदाधिकारी मो. शाहिद, जेएसएलपीएस की निहारिका मिंज, डेयरी डेवलपमेंट पदाधिकारी त्रिदेव मंडल सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने आगामी योजनाओं को सफल बनाने हेतु समन्वय और सहयोग की प्रतिबद्धता जताई।








