आरपीएफ राँची ने ट्रेन से शराब बरामद किया
रांची: ऑपरेशन “सतर्क” के तहत कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार रेलवे सुरक्षा बल (RPF) रांची मंडल सतर्कता अभियान चला रहा है। इसी क्रम में दिनांक 26.09.2025 को नामकुम रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली।
घटना का विवरण समय: रात्रि 19:40 बजे स्थान: प्लेटफॉर्म संख्या-01, नामकुम स्टेशन संदिग्ध व्यक्ति: नाम: वेदप्रकाश सिंह उम्र: लगभग 20 वर्ष पिता का नाम: मुकेश कुमार सिंह पता: नवकठा, थाना-मेकर, जिला-सारण (बिहार)
बरामदगी
संदिग्ध के पास नीले रंग का बैग मिला। बैग की जांच में 30 नग “रॉयल झारखंड सी” ब्रांड की शराब की बोतलें बरामद। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस से पटना और आगे छपरा (बिहार) जाकर शराब बेचने की योजना बना रहा था।कार्रवाई
मौके पर एएसआई रमेश कुमार ने शराब व आरोपी को जब्त/गिरफ्तार किया।
दिनांक 27.09.2025 को आरोपी एवं जब्त शराब को आगे की विधिक कार्रवाई हेतु उत्पाद विभाग, रांची को सुपुर्द किया गया।
शामिल अधिकारीगण
निरीक्षक: शिशुपाल कुमार
सहायक उपनिरीक्षक: रमेश कुमार
मुख्य आरक्षक: दिनेश कुमार
आरक्षक: बी.एल. मीणा (फ्लाइंग टीम/रांची)







