- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeCRIMEऑपरेशन नारकोस: आरपीएफ रांची ने नामकुम स्टेशन से 45.6 किलो गांजा बरामद,...

ऑपरेशन नारकोस: आरपीएफ रांची ने नामकुम स्टेशन से 45.6 किलो गांजा बरामद, चार गिरफ्तार

spot_img

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले आरोपी, बरामद गांजे की कीमत करीब 4.56 लाख रुपये

रांची: ऑपरेशन नारकोस के तहत चलाए गए विशेष अभियान में आरपीएफ रांची ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की। कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार नामकुम रेलवे स्टेशन पर चलाई गई जांच के दौरान आरपीएफ पोस्ट और फ्लाइंग टीम ने 45.6 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत 4.56 लाख रुपये है।

🚨 संदिग्धों की धरपकड़

प्लेटफॉर्म संख्या–01 (मूरी छोर) पर संदिग्ध अवस्था में बैठे चार व्यक्तियों को टीम ने पकड़ा। पूछताछ में उनकी पहचान इस प्रकार हुई:

1. निरहौ राम (48), पिता – शंकर राम, ग्राम – हुसरी, थाना – धनहा, जिला – पश्चिम चंपारण (बिहार)

2. राहुल पटेल (26), पिता – नंदकिशोर कुर्मी, ग्राम – रुपाही ताड़, थाना – बिटहा, जिला – पश्चिम चंपारण (बिहार)

3. रतन राम (42), पिता – स्व. चंद्रिका राम, ग्राम – बिनाही, थाना – बिटहा, जिला – पश्चिम चंपारण (बिहार)

4. कयामुद्दीन अंसारी (22), पिता – निजामुद्दीन अंसारी, ग्राम – रुपही ताड़, थाना – बिटहा, जिला – पश्चिम चंपारण (बिहार)

शुरुआत में आरोपियों ने बैग में कपड़े और दैनिक उपयोग की वस्तुएं होने की बात कही, लेकिन तलाशी में कयामुद्दीन अंसारी ने खुद स्वीकार किया कि बैग में गांजा रखा है।

⚖️ बरामदगी और कानूनी कार्रवाई

आरपीएफ के एएससी अशोक कुमार सिंह की मौजूदगी में DD किट और वज़न मशीन से जांच की गई, जिसमें कुल 45.6 किलो गांजा बरामद हुआ। मौके पर एसआई सोहन लाल ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए गवाहों के समक्ष गांजा जब्त किया और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जीआरपी रांची के सुपुर्द कर दिया।

जीआरपी रांची ने इनके खिलाफ NDPS अधिनियम 1985 की धारा 20(b)(ii)(B)/29 के तहत मामला दर्ज किया है।

👮‍♂️ अभियान में शामिल अधिकारी

आईपीएफ: शिशुपाल कुमार

एसआई: सोहन लाल, कमल दास

हेड कांस्टेबल: मुकेश प्रसाद, एम. अंसारी

कांस्टेबल: हेमंत, एस.पी. रॉय

फ्लाइंग टीम:

हेड कांस्टेबल: दिनेश प्रसाद

कांस्टेबल: प्रदीप कुमार

spot_img
Suresh Choudhary
Suresh Choudharyhttp://cityhulchul.in
City Hulchul News के बोकारो संवाददाता। जनहित, अपराध और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग में सक्रिय।
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img