🚨 हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस में चला सघन चेकिंग अभियान, 👜 संदेहास्पद बैग से मिली 34 बोतल शराब
रांची: रांची रेल मंडल में मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ सतर्कता के साथ अभियान चला रही है। इसी क्रम में 14 सितंबर 2025 को आरपीएफ मुरी की ट्रेन एस्कॉर्टिंग पार्टी ने हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस (18624) में चेकिंग के दौरान एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया।
बैग से मिली 34 बोतल शराब:
जांच में युवक की पहचान मोनू कुमार (28 वर्ष), पिता सतेंद्र प्रसाद, रनियातालाब, पटना के रूप में हुई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह सिल्ली से शराब खरीदकर पटना ले जा रहा था, जहां इसे ऊंचे दाम पर बेचने की योजना थी। तलाशी में उसके बैग से कुल 34 शराब की बोतलें बरामद हुईं, जिनकी अनुमानित कीमत 18,000 रुपये आंकी गई।
आबकारी विभाग को सौंपी गई जब्ती:
बरामद शराब को कानूनी कार्रवाई हेतु आबकारी विभाग रांची को सुपुर्द किया गया। आरपीएफ का कहना है कि रेलवे में अवैध शराब तस्करी को रोकने के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी रहेगा।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी:
इस अभियान में उपनिरीक्षक वसंत मल्लिक, रवि शंकर, कुमार कौशल (आरपीएफ पोस्ट मुरी) तथा एएसआई बी. झा व शशि कुमार (आरपीएफ पोस्ट रांची) शामिल थे।








