रांची में दहशत: कोचो गांव में घर के अंदर घुसा रॉयल बंगाल टाइगर, प्रशासन ने जारी की निषेधाज्ञा
रांची (25 जून 2025) – रांची जिले के सिल्ली प्रखंड अंतर्गत कोचो गांव (मौजा मारदु पंचायत) में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक रॉयल बंगाल टाइगर श्री पूरण चंद महतो के आवासीय परिसर में घुस आया और घर के भीतर लॉक हो गया।
सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और बाघ को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन जारी है। हालांकि, रेस्क्यू के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो जाने से कार्रवाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी (सदर), रांची ने आपात निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
जारी की गई प्रमुख निषेधाज्ञा:
निषेधाज्ञा बीएनएसएस की धारा-163 के अंतर्गत कोचो गांव के पूरण चंद महतो के आवास से 200 मीटर की परिधि में प्रभावी रहेगी। आदेश 25 जून को अपराह्न 9:00 बजे तक लागू रहेगा और इसके अंतर्गत निम्नलिखित पाबंदियां रहेंगी:
पाँच या अधिक व्यक्तियों का एक स्थान पर एकत्र होना (सरकारी कार्य, कार्यक्रम और शवयात्रा को छोड़कर)
किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग
अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, रिवॉल्वर, बम आदि लेकर चलना
लाठी-डंडा, गड़ासा, तीर-धनुष जैसे हथियारों के साथ आवाजाही
किसी प्रकार की सभा या आम बैठक का आयोजन

प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और रेस्क्यू टीम के साथ सहयोग करें ताकि बाघ को सुरक्षित पकड़ा जा सके और किसी जनहानि की आशंका न हो।
अगर आप रांची और झारखंड से जुड़े ऐसे ही अपडेट पढ़ना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट को नियमित रूप से विज़िट करें।









