रोटरी क्लब चास द्वारा विद्यालय में व्हाइट बोर्ड प्रदान, बच्चों को मिली रचनात्मक सौगात
चास: रोटरी क्लब चास ने समाजिक दायित्वों के तहत प्राथमिक विद्यालय स्पेशल हरिजन, चास-1 को गोद लेकर उसके शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। क्लब द्वारा विद्यालय की दो कक्षाओं में व्हाइट बोर्ड लगाए गए और बच्चों को क्रेयॉन कॉपी एवं रंगीन पेंसिल के पैकेट भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष डिंपल कौर ने कहा कि “व्हाइट बोर्ड की मदद से शिक्षक अब और अधिक प्रभावशाली, साफ-सुथरे और व्यवस्थित तरीके से बच्चों को शिक्षित कर सकेंगे। इससे समय की भी बचत होगी।”
पूर्व सचिव डॉ. परिंदा सिंह ने कहा कि व्हाइट बोर्ड एक आधुनिक व प्रभावशाली शिक्षण उपकरण बन चुका है, जिससे बच्चों और शिक्षकों के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि चॉक डस्ट से होने वाली श्वसन संबंधी समस्याएं अब कम होंगी।
विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य मंजुला कुमारी ने रोटरी क्लब को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस सहयोग से शिक्षा व्यवस्था में नयापन आया है। उन्होंने क्लब द्वारा दिए गए व्हाइट बोर्ड को विद्यालय के लिए एक बड़ी सौगात बताया।
क्लब की सचिव श्वेता रस्तोगी ने बताया कि “रोटरी क्लब भविष्य में भी विद्यालय एवं बच्चों की बेहतरी के लिए और योजनाएं लेकर आएगा, जिसे समयबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।”
इस अवसर पर क्लब के अन्य सदस्यों में संजय बैद, संजय रस्तोगी, पूजा बैद, ललिता चोपड़ा, विजय अग्रवाल, कुमार अमरदीप, विनोद चोपड़ा, हरबंस सिंह, आनंद अग्रवाल, गौरव रस्तोगी, मंजीत सिंह, ज्योति अग्रवाल, मनप्रीत कौर, कविता मल्लिक, शैल रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।







