श्रेष्ठ ज्वेलर्स चोरी कांड का खुलासा, साहेबगंज से मास्टरमाइंड गिरफ्तार
रांची: दिनांक 18/19 जुलाई की रात रांची के पुंदाग ओपी अंतर्गत न्यू पुंदाग सेल सिटी रोड स्थित श्रेष्ठ ज्वेलर्स में हुई करोड़ों की चोरी का रांची पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में साहेबगंज जिले के उधवा थाना क्षेत्र से एक अपराधी तासरोद्दीन शेख उर्फ तासु (उम्र 47 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है, जिसके निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद किया गया है।
घटना का विवरण
करीब 7-8 अज्ञात अपराधकर्मियों ने ज्वेलर्स की दुकान का शटर काटकर उसमें प्रवेश किया और सोना-चांदी के गहनों, नगद राशि समेत बगल की कपड़े की दुकान से भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
सीसीटीवी कैमरा को तोड़ने और लॉकर को काटने का भी प्रयास किया गया, परंतु सफलता नहीं मिलने पर शोकेस से सामान लूट कर अपराधी फरार हो गए।
अपराधी मौके पर गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, और औजार छोड़ गए।
पुलिस की छापामारी और गिरफ्तारी
इस गंभीर मामले में जगरनाथपुर थाना कांड संख्या 288/25 के तहत बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक हटिया प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि अपराधी साहेबगंज जिले के राधानगर और राजमहल क्षेत्र के रहने वाले हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी दल ने ताफु टोला, उधवा से तासरोद्दीन शेख को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में उसने न सिर्फ इस वारदात में संलिप्तता स्वीकार की, बल्कि पिठोरिया स्थित सचित ज्वेलर्स में 19 जून को हुई चोरी में भी अपनी भागीदारी कबूल की।
बरामद सामान:
चांदी की प्लेट
कटोरा
लक्ष्मी जी की मूर्ति – 02
गणेश जी की मूर्ति – 01
एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन
गिरफ्तार अपराधी का परिचय:
नाम: तासरोद्दीन शेख उर्फ तासु
उम्र: 47 वर्ष
पिता का नाम: नईमुद्दीन शेख
पता: ताफु टोला, थाना-राधानगर, जिला-साहेबगंज
अपराधिक इतिहास:
पिठोरिया थाना कांड संख्या 83/25, दिनांक 19.06.2025, धारा 334(1)/305(ए) बीएनएस
छापामारी दल में शामिल अधिकारीगण:
प्रमोद कुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक, हटिया
दीपक नारायण सिंह, प्रभारी पुंदाग ओपी
अभय कुमार, थाना प्रभारी, पिठोरिया
पुलिस निरीक्षकगण एवं तकनीकी टीम
पिठोरिया/पुंदाग सशस्त्र बल के जवान
पुलिस द्वारा अन्य फरार अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।







