संभलपुर से लाई गई थी नशीली सामग्री, आरोपी मौर्य एक्सप्रेस से रांची पहुंचा; फ्लाइंग टीम की तत्परता से पकड़ा गया तस्कर
रांची: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम ने कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश और पोस्ट कमांडर रांची के नेतृत्व में रांची रेलवे स्टेशन पर चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान 06 पैकेट गांजा के साथ एक संदिग्ध को धर दबोचा। आरोपी की पहचान भूपेश कुमार (उम्र 37 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बिहार के वैशाली जिला का रहने वाला है।
घटना का विवरण
शाम के समय प्लेटफॉर्म संख्या 1A पर एक युवक भारी पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में बैठा मिला। जब RPF कर्मियों ने उससे पूछताछ शुरू की, तो वह बैग छोड़कर भागने लगा। तत्काल सक्रियता दिखाते हुए फ्लाइंग टीम ने उसे ट्रैक पर पकड़ लिया और घटना स्थल पर वापस लाया गया।
पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि उसके बैग में भूरे प्लास्टिक में लपेटा हुआ गांजा है। ASC/RPF रांची को सूचना दी गई और उनके निर्देश पर आरोपी की तलाशी ली गई। बैग से A1 से A6 तक चिन्हित 06 पैकेट गांजा बरामद हुए, जिन्हें DD किट से जांच करने पर गांजा की पुष्टि हुई।
संभलपुर से लाई गई थी खेप, पटना जाने की थी योजना
आरोपी भूपेश कुमार ने स्वीकार किया कि उसने यह गांजा संभलपुर से खरीदा था और मौर्य एक्सप्रेस (15027) से रांची पहुंचा था। उसका अगला गंतव्य पटना था। वह किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
संपूर्ण कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद, बरामद गांजा और आरोपी को GRPS रांची के सुपुर्द कर दिया गया है।
कर्मियों की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निम्न अधिकारियों एवं कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय रही:
IPF शिशुपाल कुमार
SI श्री सूरज पांडेय
रंजीत कुमार
HC सिकंदर गोपे
CT अरुण कुमार
HC आर.के. सिंह (फ्लाइंग टीम)







