रांची में साइबर ठगी करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, ₹1.6 लाख नकद और दर्जनों ATM कार्ड जब्त
रांची: रांची पुलिस ने देर रात दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर एक बड़े साइबर फ्रॉड नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। ये दोनों युवक शहर के विभिन्न ATM और CDM मशीनों के आसपास संदिग्ध रूप से घूमते पाए गए। सूचना मिलने पर गठित पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए शहीद चौक के पास छापेमारी कर इन्हें धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी और उनका नेटवर्क
पकड़े गए अपराधियों की पहचान इस प्रकार है:
दीपक कुमार हिमांशु (32 वर्ष) – निवासी शेरघाटी, गया, बिहार
संजीव कुमार (28 वर्ष) – निवासी लोहार टोली, शेरघाटी, गया, बिहार
पूछताछ में सामने आया कि ये दोनों युवक इंदौर, मध्यप्रदेश निवासी ‘रुद्र’ नामक व्यक्ति के साथ मिलकर OTP फ्रॉड, फर्जी बैंक खाता खोलना, और डिजिटल ठगी जैसे कार्यों में लिप्त थे।
ठगी का तरीका
ग्रामीण क्षेत्रों के भोले-भाले लोगों को बहलाकर उनके नाम पर फर्जी बैंक खाता और मोबाइल सिम खुलवाना
फर्जी आधार और पैन कार्ड का उपयोग कर ईमेल ID और अन्य डिजिटल कनेक्शन बनाना
ठगे गए पैसों को इन खातों में ट्रांसफर कर मोबाइल के जरिये नियंत्रण रखना
OTP और पासवर्ड मांगकर लोगों के खातों से पैसे निकालना
बरामद सामान का विवरण
पुलिस ने अभियुक्तों से भारी मात्रा में डिजिटल अपराध में प्रयुक्त वस्तुएं जब्त की हैं:
₹1,60,000 नकद
6+ स्मार्टफोन (OPPO, VIVO, Samsung, Realme, Redmi)
20+ बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड (HDFC, PNB, UCO, BOI, IDBI आदि)
3 पासबुक और बैंक खाता डिटेल्स
6+ एक्टिव मोबाइल नंबर और सिम कार्ड
फर्जी पासपोर्ट और दस्तावेज
संदिग्ध मोटरसाइकिल (BR02AZ-0258)
छापामारी टीम में शामिल अधिकारी
पु.नि. रुपेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी, लालपुर
पु.अ.नि. अनुज प्रसाद यादव, कोतवाली
पु.अ.नि. चंदन कुमार वर्मा, कोतवाली
पु.अ.नि. मीनकेतन कुमार, कोतवाली
कोतवाली थाना का सशस्त्र बल
अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आज दिनांक 09.07.2025 को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रांची पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी अनजान व्यक्ति को OTP या बैंक डिटेल्स ना दें और फर्जी कॉल्स से सतर्क रहें।







