रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुक्रवार को अडानी ग्रुप के प्रबंध निदेशक राजेश अडानी ने मुलाकात की। इस मुलाकात में राज्य हित में ऊर्जा आपूर्ति और सिंचाई सुविधा से संबंधित अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
🔹 400 मेगावाट बिजली राज्य को देने पर बनी सहमति
बैठक में यह विचार-विमर्श हुआ कि गोड्डा पावर प्लांट से झारखंड सरकार को 400 मेगावाट बिजली MoU के तहत उपलब्ध कराई जानी है, और यह सुनिश्चित किया जाए कि यह बिजली सस्ती दरों पर मिले।
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अडानी पावर प्लांट के प्रतिनिधियों के साथ जल्द बैठक कर इस दिशा में ठोस समाधान निकालें।
🔹 गंगा जल से सिंचाई की संभावनाओं पर चर्चा
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पावर प्लांट के लिए गंगा नदी का जो पानी लाया जा रहा है, उसे पाइपलाइन के माध्यम से उन इलाकों में स्थित कृषकों के खेतों तक पहुँचाने की योजना तैयार की जाए, ताकि सिंचाई की सुविधा को और मजबूत किया जा सके।
इस अवसर पर ऊर्जा विभाग और अडानी समूह दोनों के अधिकारियों के बीच समन्वय बनाकर राज्यहित में तेजी से कार्य करने का आह्वान किया गया।