झोला चोरी कांड का पुलिस ने किया खुलासा, 47,000 रुपये समेत मोबाइल और स्कूटी बरामद
राँची (01 अगस्त 2025): राँची के हटिया क्षेत्र में दिनांक 28 जुलाई 2025 को एक बुजुर्ग व्यक्ति से झोला चोरी का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का सफल खुलासा कर लिया है।
72 वर्षीय अंजनी कुमार चौधरी, पिता स्वर्गीय शिवांशु शेखर चौधरी, प्रेमनगर सिंहमोड़, हटिया निवासी, ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, डोरंडा शाखा से ₹47,000 की निकासी की थी। वे उक्त राशि और एक ओप्पों कंपनी का मोबाइल फोन झोले में रखकर घर जा रहे थे। रास्ते में सिंहमोड़ स्थित अदिति स्वीट्स की सीढ़ियों पर झोला रखकर समोसा खरीदने गए, इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने झोला चुरा लिया।
सीसीटीवी से सुराग, दो शातिर गिरफ्तार
घटना की गंभीरता को देखते हुए जगरनाथपुर थाना में कांड संख्या 301/25, धारा 303(2) भा.दं.सं. के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया। इसमें दो हेलमेटधारी व्यक्ति एक ग्रे रंग की स्कूटी पर घटना को अंजाम देते दिखे।
गुप्त सूचना के आधार पर बिरसा चौक के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को रोका, जिन्होंने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
परवेज आलम (उम्र 35 वर्ष), पिता मोहुद्दीन, निवासी दर्जी मोहल्ला, थाना डोरंडा, राँची
जावेद अख्तर (उम्र 45 वर्ष), पिता स्व. अब्दुल गनी, निवासी दर्जी मोहल्ला, थाना डोरंडा, राँची
बरामद सामान:
₹47,000 नकद
पीले रंग का ओप्पो मोबाइल
ग्रे रंग की एक्टिवा स्कूटी (रजिस्ट्रेशन नंबर JH01FT-3547)
दो काले रंग के हेलमेट
एक फुल स्लीव काली शर्ट (जो परवेज आलम घटना के समय पहना था)
पहले भी कर चुके हैं वारदात
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने दिनांक 24 दिसंबर 2024 को भी डोरंडा एसबीआई शाखा से निकासी के बाद एक बुजुर्ग महिला से ₹20,000 की छीना-झपटी करने की बात स्वीकार की है। दोनों मामलों में एक ही स्कूटी और समान तरीका अपनाया गया।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास:
जगरनाथपुर थाना कांड सं. 489/24, धारा 304 भा.दं.सं.
जगरनाथपुर थाना कांड सं. 301/25, धारा 303(2) भा.दं.सं.
छापामारी टीम में शामिल अधिकारी:
दिग्विजय सिंह, पु.नि., थाना प्रभारी, जगरनाथपुर
पु.अ.नि. अशोक प्रसाद, विनोद साह, राजीव कुमार रंजन
म.स.अ.नि. ज्योति कच्छप
म.आ. 831 सावित्री देवो
आ. 1752 मारू उरांव, आ. 451 राजु कुमार, आ. 3062 बिपिन कुमार सिंह
गृह रक्षक मो. हुसैन
पुलिस की तत्परता से चोर हुए सलाखों के पीछे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राँची के निर्देशन में गठित टीम की त्वरित कार्रवाई से ना केवल चोरी गई संपत्ति बरामद की गई, बल्कि शातिर अपराधियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। यह पुलिस की प्रशंसनीय कार्यशैली का उदाहरण है।







