ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन की मांग पर रेलवे बोर्ड ने जारी किया स्पष्ट आदेश, अब मंडल, जोन और विभागों के बीच भी संभव होगी ट्रांसफर
धनबाद : ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (AIRF) की मांग पर रेलवे बोर्ड ने विभागीय अदला-बदली से जुड़े पुराने आदेशों पर स्पष्टता प्रदान की है। अब 1800 ग्रेड पे में कार्यरत रेलकर्मी आपसी सहमति से अपने पदों और विभागों की अदला-बदली कर सकेंगे, चाहे वे एक ही मंडल में हों या अलग-अलग जोनों में कार्यरत हों।
फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी ओ.पी. शर्मा ने बताया कि स्थायी वार्ता तंत्र (PNM) की बैठक में मद संख्या 20/2024 के तहत यह मुद्दा उठाया गया था। उन्होंने बताया कि पूर्व में जारी आदेश संख्या 99/2018 की कई बार गलत व्याख्या के चलते मंडल और जोन स्तर पर कर्मचारियों के ट्रांसफर अनुरोध खारिज किए जा रहे थे।
रेलवे बोर्ड ने अपने पत्र ई (एनजी)/वन-2020/टीआर/13 (ई-3327313), दिनांक 08/07/2025 के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया है कि 1800 ग्रेड पे के दो रेलकर्मियों के बीच आपसी सहमति से विभागीय अदला-बदली किसी भी स्तर — मंडल, जोन या विभाग — पर की जा सकती है।
रेल कर्मचारियों के लिए बड़ी सुविधा
ईसीआरकेयू धनबाद के मीडिया प्रभारी एन.के. खवास ने बताया कि इस निर्णय से हजारों रेलकर्मियों को अपने घर के पास सुविधाजनक कार्यस्थल चुनने में मदद मिलेगी। अब रेलकर्मी पारिवारिक, सामाजिक या स्वास्थ्य कारणों से भी अधिक अनुकूल कार्यस्थल में स्थानांतरण कर पाएंगे।
इस प्रक्रिया की मांग लंबे समय से की जा रही थी, और अब रेलवे बोर्ड के इस आदेश ने स्पष्टता और राहत दोनों प्रदान की है।
रेल यूनियन नेताओं ने जताया आभार
इस फैसले पर ईसीआरकेयू के केंद्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष, जितेंद्र कुमार साव, बसंत दूबे, आर.के. सिंह, बी.के. साव, अमित मोहन, पी.के. सिन्हा, बी.बी. सिंह, महेंद्र प्रसाद महतो, सी.पी. पांडेय, सुदर्शन महतो, परमेश्वर कुमार, रूपेश कुमार, विश्वजीत मुखर्जी समेत अन्य रेलकर्मियों ने फेडरेशन के प्रति आभार व्यक्त किया।







