बोकारो: प्यार में धोखा मिला तो युवती से की मारपीट, दो युवकों पर लगा आरोप
प्यार में धोखा और फिर हिंसा — ऐसा ही एक मामला रविवार शाम को को ऑपरेटिव कॉलोनी, बोकारो में देखने को मिला, जहां सेक्टर-9 की एक युवती के साथ उसके प्रेमी और उसके साथी ने मारपीट की।
बोकारो : बोकारो के को-आपरेटिव कॉलोनी के पास रविवार को एक युवती के साथ हुई मारपीट ने इलाके में सनसनी फैला दी। युवती ने आरोप लगाया है कि उसके प्रेमी मोनू और उसके दोस्त ने मिलकर उसकी पिटाई की।
सूचना मिलने पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पूछताछ में युवती ने बताया कि दो साल पहले इंस्टाग्राम पर मोनू से उसकी जान-पहचान हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। लेकिन हाल के दिनों में मोनू ने दूरी बनानी शुरू कर दी थी।
रविवार शाम युवती जब इस बारे में बात करने मोनू के पास पहुंची, तो उसने अपनी मां, भाई और बहन के साथ मिलकर युवती के साथ मारपीट की। घायल अवस्था में युवती ने हंगामा किया, जिससे स्थानीय लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने युवती को थाने ले जाकर बयान दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपों की जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।







