- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSDHANBADप्रेसिडेंट के आईआईटी आईएसएम दौरे को लेकर डीसी-एसएसपी ने किया रूट व...

प्रेसिडेंट के आईआईटी आईएसएम दौरे को लेकर डीसी-एसएसपी ने किया रूट व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

spot_img

धनबाद: राष्ट्रपति महोदय के प्रस्तावित आईआईटी आईएसएम दौरे को सफल बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को उपायुक्त आदित्य रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक के रूट का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा, ट्रैफिक और आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने निर्बाध ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सड़कों से अतिक्रमण हटाने, बैरिकेडिंग की सही व्यवस्था, सुरक्षा बलों की तैनाती और आपात स्थिति में निकास मार्ग की व्यवस्था को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए।

राष्ट्रपति के साथ-साथ राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को ध्यान में रखते हुए बिरसा मुंडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से आईआईटी आईएसएम तक के रूट का भी निरीक्षण किया गया।

आईआईटी आईएसएम पहुंचकर मुख्य कार्यक्रम स्थल — स्टेज, पंडाल, ग्रीन रूम, डी-बॉक्स, प्रवेश और निकास द्वार, बैठने की व्यवस्था — का भी निरीक्षण हुआ। साथ ही आयोजन की रूपरेखा पर संस्थान के निदेशक के साथ विस्तृत चर्चा की गई।

निरीक्षण दल में शामिल प्रमुख अधिकारी:

  • उपायुक्त आदित्य रंजन

  • वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार

  • ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी

  • सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव

  • एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) हेमा प्रसाद

  • अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार

  • डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार

  • डीएसपी मुख्यालय-1 शंकर कामती

  • डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम

  • अन्य विभागीय अधिकारी

प्रशासनिक अमले ने यह सुनिश्चित किया कि कार्यक्रम के दौरान हर स्तर पर सुरक्षा और सुविधाएं बेहतर हों। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध नजर आया।

spot_img
Suresh Choudhary
Suresh Choudharyhttp://cityhulchul.in
City Hulchul News के बोकारो संवाददाता। जनहित, अपराध और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग में सक्रिय।
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img