राष्ट्रपति के धनबाद दौरे को लेकर प्रशासन सक्रिय: IIT ISM दीक्षांत समारोह से पहले उपायुक्त व SSP ने मार्ग और कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
धनबाद : 1 अगस्त 2025 को IIT ISM धनबाद में आयोजित होने वाले 45वें दीक्षांत समारोह में माननीय राष्ट्रपति के प्रस्तावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने आज मैथन बॉर्डर से लेकर IIT ISM तक के पूरे रूट का सघन निरीक्षण किया।
वैकल्पिक मार्गों और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विशेष रूप से निरसा हटिया मोड़ कट पर बैरिकेडिंग करने, सड़क पर वाहनों की पार्किंग पर पूर्ण रोक, उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने और अतिक्रमण हटाने का अभियान तेज करने का निर्देश दिया।
साथ ही गोविंदपुर-टुंडी मार्ग, गोविंदपुर-धनबाद रोड की मरम्मत, सफाई, बैरिकेडिंग और ट्रैफिक नियंत्रण हेतु पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
अतिक्रमण पर सख्ती: सर्विस रोड और शोरूम संचालकों को चेतावनी
निरीक्षण के दौरान किसान चौक और उससे सटे सर्विस रोड पर फैले अतिक्रमण को तत्काल हटाने का आदेश दिया गया।
साथ ही वाहन शोरूम, मार्बल शोरूम, होटल और ढाबा संचालकों को सड़क किनारे वाहन खड़ा न करने की हिदायत दी गई है।
IIT ISM परिसर में तैयारियों का भी लिया जायजा
बाद में उपायुक्त व SSP ने IIT ISM परिसर में राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष रूप से:
प्रेसिडेंट सुइट,
राज्यपाल, मुख्यमंत्री व अन्य विशिष्ट अतिथियों के आवासन,
लोअर ग्राउंड का एग्जीबिशन एरिया,
फोटोशूट गैलरी,
डी एरिया,
ग्रीन रूम,
स्टेज व सेफ हाउस,
मीडिया गैलरी,
राष्ट्रपति के प्रवेश/निकास द्वार,
तथा वाहन पार्किंग जोन
का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए।
उपस्थित अधिकारीगण:
निरीक्षण दल में निम्न अधिकारी उपस्थित थे:
ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी
सीटी एसपी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद
अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार
डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम
ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द कुमार सिंह
अन्य प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी
निष्कर्ष:
धनबाद में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। रूट क्लियरेंस से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की व्यवस्थाओं को बारीकी से जांचा जा रहा है ताकि 1 अगस्त का समारोह पूर्ण सुरक्षा और गरिमा के साथ संपन्न हो सके।







