- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeCRIMEखरसावाँ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ – 6...

खरसावाँ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ – 6 मोटरसाइकिल बरामद

spot_img

खरसावाँ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ – 6 मोटरसाइकिल बरामद

खरसावाँ: खरसावाँ थाना पुलिस ने बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 6 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बालक को विधि विरुद्ध बालक के रूप में निरुद्ध किया गया है।

गुप्त सूचना पर गठित विशेष टीम

दिनांक 13 अगस्त और 22 अगस्त 2025 को उहेमगढ़ थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार में बैंक ऑफ इंडिया के पास खड़ी मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं की शिकायतें दर्ज हुई थीं। इन मामलों (उहेमगढ़ थाना कांड संख्या 47/2025 एवं 48/2025, धारा 303(2) भा.दं.सं. 2023) की तफ्तीश के लिए चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान

पुलिस ने गहन छानबीन के बाद राकेश कोडेक्या (उम्र लगभग 19 वर्ष, पिता रोपित कोडेक्या, ग्राम फदलोगोडा, थाना-चांडिल, जिला-सरायकेला-खरसावां) को गिरफ्तार किया। साथ ही एक विधि विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया गया है।

बरामदगी

पुलिस ने चोरी की गई कुल 6 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

  • (01) चेसिस नंबर: MBLHARO8XHHB78833, इंजन नंबर: HA10OAGHHB83371

  • (02) चेसिस नंबर: MBLHAWO87K4FO8781, इंजन नंबर: HA10AHK4F01005

  • (03) चेसिस नंबर: MBLHAWO82KHE51284, इंजन नंबर: HA10AGKHE69820

  • (04) चेसिस नंबर: MBLHAWO85KHK34146, इंजन नंबर: HA10AGKHK25190

  • (05) चेसिस नंबर: MBLHA1OBFFHD31462, इंजन नंबर: HA10ERFHD43976

  • (06) चेसिस नंबर: MBLHAW127NHB10932, इंजन नंबर: HA11EYNHBO2962

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करता और उन्हें ₹10-15 हजार में बेच देता था।

छापामारी दल

इस कार्रवाई में शामिल पुलिस पदाधिकारी और जवान:

  1. पुअनि ललनु कुमार झा, थाना प्रभारी उहेमगढ़

  2. पुअनि धीरज कुमार, थाना प्रभारी डोली ओपी

  3. पुअनि रत्नेश कुमार सिंह, डोली ओपी

  4. सअनि पवन कुमार “शुक्ला”, उहेमगढ़ थाना

  5. चा.का. 1144 अनिल कुमार, डोली ओपी

  6. वरीय आरक्षी मोतीलाल प्रसाद, टाइगर मोबाइल, डोली ओपी

  7. उहेमगढ़ थाना एवं डोली ओपी की रिजर्व गार्ड टीम

spot_img
Suresh Choudhary
Suresh Choudharyhttp://cityhulchul.in
City Hulchul News के बोकारो संवाददाता। जनहित, अपराध और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग में सक्रिय।
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img