लोहरदगा :पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार
लोहरदगा : राज्य संपोषित योजना के तहत चल रहे सड़क मजबूतीकरण कार्य में लगे संवेदक से लेवी वसूली करने पहुंचे पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के दो सक्रिय नक्सलियों को लोहरदगा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस की मुस्तैदी और खुफिया सूचना के आधार पर संभव हो पाई।
15 हजार नकद, मोबाइल और बाइक बरामद
पकड़े गए आरोपियों के पास से:
₹15,000 नकद
2 मोबाइल फोन
एक बाइक (लेवी वसूली में प्रयुक्त) बरामद की गई
पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी भागने लगे, लेकिन खदेड़कर उन्हें मदरसा चौक के पास गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी और उनका आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की पहचान:
रूपेश मुंडा, निवासी: दुल्ली गांव, मैक्लुस्कीगंज
भरत कुमार साहू, निवासी: चामा रमदगा, चान्हो
एसडीपीओ वेदांत शंकर के अनुसार, आरोपी रूपेश मुंडा के खिलाफ:
हत्या
अपहरण
आर्म्स एक्ट
आगजनी
लेवी वसूली
जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। मैक्लुस्कीगंज थाना में उसके विरुद्ध कई FIR लंबित हैं।
पांच लाख रुपये की लेवी की जा रही थी मांग
रिपोर्ट के मुताबिक, सड़क निर्माण कार्य में लगे कर्मियों से लगातार ₹5 लाख की लेवी मांगी जा रही थी। धमकी दी जा रही थी कि पैसा नहीं देने पर जान से मारने और कार्य में बाधा डालने जैसी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की सतर्कता से बड़ी घटना टली
पुलिस की तत्परता से:
संवेदक को नुकसान पहुंचाने की साजिश विफल रही
नक्सलियों की सक्रियता पर कड़ा प्रहार हुआ
क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विश्वास बढ़ा
नक्सली गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर
एसडीपीओ ने कहा कि जिले में नक्सली संगठनों द्वारा लेवी वसूली की कोशिशों पर पुलिस की सख्त नजर है। ऐसे किसी भी प्रयास को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा।







