पलामू में नक्सल विरोधी अभियान, मुठभेड़ में 5 लाख इनामी सब-जोनल कमांडर ढेर
पलामू: पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर झारखंड पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पलामू जिले में बड़ी सफलता मिली। शनिवार रात सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ में प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी (TSPC) का सब-जोनल कमांडर मुखेदव यादव उर्फ तुफान (₹5 लाख इनामी) मारा गया।
जंगल में छिपे थे उग्रवादी
पलामू पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जोनल कमांडर 10 लाख इनामी शशिकांत गंझू उर्फ आरिफ, सब-जोनल कमांडर मुखेदव यादव उर्फ तुफान और उमेश सिंह खेरवार उर्फ डॉक्टर अपने दस्ता सदस्यों के साथ मनातू-तरहसी थाना क्षेत्र के सिल्दिलिया खुर्द, पंचरुखिया और गौरवाटांड़ के जंगल-पहाड़ियों में किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद A/C 209 कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर (असॉल्ट ग्रुप-36 और 17) और पलामू जिला बल की संयुक्त टीम अभियान पर निकली।
पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग
जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने कई बार आत्मसमर्पण का मौका दिया, लेकिन फायरिंग जारी रही। जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया जिसकी पहचान मुखेदव यादव उर्फ तुफान (पिता – बदरी यादव, साकिन मिटार, थाना मनातू, जिला पलामू) के रूप में हुई।
हथियार और कारतूस बरामद
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए:
5.56 इंसास रायफल – 1
पिस्टल – 1
इंसास मैगजीन – 3
जिंदा कारतूस – 146
वॉकी-टॉकी – 1
दैनिक उपयोग की सामग्री
लंबा आपराधिक इतिहास
मृत नक्सली मुखेदव यादव के खिलाफ पलामू, चतरा और आसपास के जिलों में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, CLA एक्ट और UAPA जैसी धाराओं में 25 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे। वह लंबे समय से पुलिस की वांछित सूची में शामिल था।
पुलिस की अपील
पलामू पुलिस ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा और नक्सली गतिविधियों में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, सभी नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटकर सरकार की पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाने की अपील की गई है।








