निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर – एक सफल एवं सराहनीय पहल
बोकारो: मारवाड़ी युवा मंच उड़ान शाखा, चास द्वारा मारवाड़ी पंचायत भवन, चास में निशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम का नेतृत्व संजीवनी नेत्रालय की प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. दीपिका सिंह एवं उड़ान शाखा की अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल ने किया।
इस शिविर में चास शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कुल 172 लोगों ने नेत्र जांच का लाभ उठाया, जिनमें से कई मरीजों में मोतियाबिंद की पहचान की गई। ऐसे मरीजों की नि:शुल्क सर्जरी की व्यवस्था संजीवनी नेत्रालय में की जाएगी, जिससे उन्हें बेहतर दृष्टि और जीवन की गुणवत्ता प्राप्त होगी।
इस आयोजन ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ समाज में सेवा, सहयोग और मानवीय मूल्यों को सशक्त बनाने का कार्य किया। शिविर के दौरान मौजूद लोगों ने संस्था की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा जताई।
यह शिविर न केवल नेत्र स्वास्थ्य की दिशा में एक सफल प्रयास रहा, बल्कि यह समाजसेवा की भावना का भी सशक्त उदाहरण बन गया। मारवाड़ी युवा मंच उड़ान शाखा का यह योगदान निश्चित रूप से अनुकरणीय है।








