नेतरहाट नक्सल मुठभेड़ में बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और IED बम बरामद
नेतरहाट, 28 मई 2025:
दिनांक 26.05.2025 को लातेहार जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र के ग्राम चोरहा टोला, नीचे दौना में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी माओवादी नक्सली मनीष यादव उर्फ मनीष जी मारा गया। वह गया (बिहार) जिले का निवासी था।
साथ ही दस लाख का इनामी जोनल कमांडर कुन्दन जी उर्फ सुधीर सिंह को जिंदा गिरफ्तार किया गया।
सर्च ऑपरेशन में मिली और भी बड़ी सफलता
पुलिस अधीक्षक श्री कुमार गौरव के निर्देश पर पूरे इलाके में घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान जारी है।
आज दिनांक 28.05.2025 को ग्राम आधे के तुतापानी के जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए 8 केन IED बम (प्रत्येक 0.5 किलोग्राम) को बरामद कर सुरक्षित तरीके से विनष्ट कर दिया गया।
बरामद हथियार और सामग्री:
केन IED बम – 08 अदद (विनष्ट किए गए)
7.62 SLR राइफल – 01
9mm कार्बाइन – 01
7.62mm जिंदा कारतूस – 150
5.56mm जिंदा कारतूस – 40
9mm जिंदा कारतूस – 79
SLR मैगजीन – 04, कार्बाइन मैगजीन – 04
मैगजीन कवर – 02, पाउच – 01
सोलिंग कड़ी – 02, फुलथू – 02
राइफल साफ करने वाला तेल – 01
मोटोरोला वायरलेस सेट – 01
स्टील का केन – 01
सर्च अभियान में शामिल सुरक्षा बल:
CRPF 11 बटालियन, SSB 32 बटालियन, IRB सैट-147, गारू
मनिका और गारू थाना के सशस्त्र बल, थाना प्रभारी शशि कुमार (मनिका) और पारसमणि (गारू)
इस मुठभेड़ और ऑपरेशन से संकेत मिलता है कि सुरक्षा बल नक्सलियों की कमर तोड़ने के मिशन में एक के बाद एक बड़ी कामयाबी हासिल कर रहे हैं।







