चिकित्सकों की सेवा भावना को मिला सम्मान, सिविल सर्जन ने कहा- कठिन परिस्थितियों में भी निभा रहे जिम्मेदारी
बोकारो: राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब चास द्वारा सोमवार को सदर अस्पताल सभागार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के कई प्रतिष्ठित चिकित्सकों को उनके उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने केक काटकर की और चिकित्सकों के प्रति सम्मान प्रकट किया। उन्होंने कहा कि “चिकित्सक जीवन दाता के रूप में समाज की सेवा करते हैं और आज के कठिन समय में उनकी भूमिका और भी अहम हो गई है।” रोटरी क्लब द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह की उन्होंने सराहना की और कहा कि इससे चिकित्सकों का मनोबल और कार्यक्षमता दोनों बढ़ती है।
रोटरी क्लब चास की अध्यक्ष डिंपल कौर ने कहा कि “जिस प्रकार सैनिक सीमाओं पर देश की रक्षा करते हैं, उसी प्रकार चिकित्सक समाज की सेवा में दिन-रात लगे रहते हैं।” क्लब की सचिव श्वेता रस्तोगी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने चिंता जताई कि चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं बढ़ रही हैं और समाज को इस दिशा में गंभीरता से सोचना चाहिए।
रोटरी सहायक मंडलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने भी चिकित्सकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि “समाज को अपने डॉक्टरों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित करना चाहिए।”
इस मौके पर सम्मानित किए गए चिकित्सकों में शामिल हैं:
डॉ भूषण प्रसाद, डॉ अरविंद कुमार, डॉ पंकज भूषण, डॉ अनिकेत चौधरी, डॉ अनामिका सिंह, डॉ नजमा खातून, डॉ पिंकी पाल, डॉ सौरभ सांख्यान, डॉ मैथिली ठाकुर, डॉ सफी नियाज़, डॉ प्रशांत कुमार मिश्रा, डॉ मदन प्रसाद, डॉ तूलिका सिंह, डॉ शिवानी दास, डॉ क्लीना टुडू, डॉ श्रवण कुमार और डॉ पुष्पा।
इस भव्य समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, रोटरी क्लब के सदस्य और समाजसेवी मौजूद रहे।
उपस्थित प्रमुख लोगों में संजय बैद, सिद्धार्थ पारख, मुकेश अग्रवाल, बिनोद चोपड़ा, पूजा बैद, आनंद अग्रवाल, गौरव रस्तोगी, मंजीत सिंह, ललिता चोपड़ा, चनप्रीत सिंह, रितु अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, ब्रूस टबोडा, कुमार अमरदीप, किरण कुमार, माधुरी सिंह, ज्योति अग्रवाल, ब्रेंडा टबोडा, संजय रस्तोगी, अर्चना सिंह, कविता मल्लिक और शैल रस्तोगी शामिल थे।
कार्यक्रम का समापन भावभीनी शुभकामनाओं और सम्मानपत्रों के साथ हुआ, जिससे सभी चिकित्सकों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।









