प्रेम नगर चौक में पुलिस की छापेमारी, हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र के प्रेम नगर चौक, बसीला के पास अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना पर रांची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय-द्वितीय) के नेतृत्व में गठित छापामारी दल द्वारा की गई।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान मो. कैफ उर्फ सोनू के रूप में हुई
छापेमारी के दौरान पुलिस बल की घेराबंदी को देख कर संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा, जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मो. कैफ उर्फ सोनू (उम्र 25 वर्ष), पिता साबीत अंसारी, निवासी साहेर, थाना नगड़ी, रांची बताया।
तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया, जिसके बाद उसे Arms Act की धाराओं 25(1-B)a/26/29/31 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया।
अपराधी का पुराना रिकॉर्ड भी आया सामने
गिरफ्तार अभियुक्त मो. कैफ उर्फ सोनू का पूर्व आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वह पहले भी नगड़ी थाना कांड संख्या 77/24 (दिनांक 08.04.2024) में धारा 120(B) भा.दं.वि. और Arms Act की धाराओं के तहत आरोपित रह चुका है।
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी
इस सफल छापेमारी में शामिल पुलिसकर्मी:
पु.अ.नि. प्रवीण कुमार – थाना प्रभारी, नगड़ी
पु.अ.नि. शौकत अली – नगड़ी थाना
हवलदार 162 दिलीप ठाकुर – नगड़ी थाना रिजर्व गार्ड
हवलदार 265 विजय कुजूर – नगड़ी थाना रिजर्व गार्ड
चालक हवलदार 121 जवाहर सिंह – नगड़ी थाना
रांची पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना
रांची पुलिस की तेज़ कार्रवाई से क्षेत्र में एक बार फिर यह संदेश गया कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस की तत्परता और समन्वित प्रयास से एक संभावित गंभीर अपराध को समय रहते टाल दिया गया।







