तिसरी: आगामी मोहर्रम पर्व के मद्देनज़र तिसरी थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी रंजन कुमार ने की। इस अवसर पर एसआई संजय टुडू, एसआई लव कुमार समेत प्रशासन के कई पदाधिकारी और सामाजिक क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों ने भी हिस्सा लिया, जिनमें मुखिया किशोरी साव, मोहम्मद हाशिम, मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार दयाल, पंचायत समिति सदस्य माला सिन्हा, संतोष सिंह, मुस्तकीम मोहम्मद, महताब लादेन, मोहम्मद कादिर, पूर्णाचंद गुप्ता और पारस प्रमुख रहे।
बैठक के दौरान मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने पर विस्तृत चर्चा की गई। थाना प्रभारी रंजन कुमार ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा और हर गतिविधि पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
सभी समुदायों से आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में समाप्त हुई और सभी ने मिलकर मोहर्रम को शांति और एकता के साथ मनाने का संकल्प लिया।








