- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSBOKAROमिया बाय तनिष्क में डायमंड रिंग चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

मिया बाय तनिष्क में डायमंड रिंग चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

spot_img

डायमंड रिंग चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

बोकारो: 18 अगस्त 2025 को मिया बाय तनिष्क (Mia by Tanishq) स्टोर में हुई डायमंड रिंग चोरी की गुत्थी बोकारो पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर चोरी गई हीरे जड़ी सोने की अंगूठी भी बरामद की गई।

घटना का विवरण

स्टोर मैनेजर ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया था कि दो लोग ग्राहक बनकर स्टोर में आए और मौका देखकर डायमंड रिंग चोरी कर ले गए। घटना का पूरा वीडियो फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया था।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिटी डीएसपी नगर आलोक रंजन के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई थी। जांच के बाद 20 अगस्त 2025 को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. नवप्रीत कौर (उम्र 50 वर्ष), पति दलजीत सिंह, मूल निवासी अचल साहेब, गुरदासपुर (पंजाब), वर्तमान पता – सेक्टर-4/F, क्वा. नं. 2147, थाना सेक्टर-4, जिला बोकारो।

  2. राज करन सिंह (उम्र 34 वर्ष), पिता बलविंदर सिंह, मूल निवासी शांति नगर, बटाला, गुरदासपुर (पंजाब), वर्तमान पता – सेक्टर-4/F, क्वा. नं. 2147, थाना सेक्टर-4, जिला बोकारो।

बरामद सामान

  • हीरे जड़ी सोने की अंगूठी

  • बुलेट बाइक (संख्या JH09AT-5456)

  • लाल रंग का झोला, जिसे घटना के समय इस्तेमाल किया गया था

उद्भेदित कांड

  • सेक्टर-4 थाना कांड संख्या 89/2025, दिनांक – 19.08.2025, धारा 303(2) BNS

छापामारी दल के सदस्य

  • आलोक रंजन, पुलिस उपाधीक्षक नगर, बोकारो

  • संजय कुमार, पु.नि. सह थाना प्रभारी सेक्टर-4 थाना

  • सुदामा कुमार दास, पु.नि. सह थाना प्रभारी बीएस सिटी

  • विवेक प्रशांत, पु.अ.नि. सेक्टर-4 थाना

  • सिता राम मरांडी, स.अ.नि. (अनुसंधानकर्ता)

  • देवनंदन मुर्मु, स.अ.नि.

  • आरक्षी इलयास अंसारी, बबलु गोप, दिलीप कुमार विश्वकर्मा

spot_img
Suresh Choudhary
Suresh Choudharyhttp://cityhulchul.in
City Hulchul News के बोकारो संवाददाता। जनहित, अपराध और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग में सक्रिय।
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img