मेडिकेंट हॉस्पिटल बोकारो में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा आयोजित
बोकारो: झारखंड आंदोलन के प्रणेता, आदिवासी चेतना के अग्रदूत और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिबू सोरेन जी के निधन पर पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। इस अवसर पर मेडिकेंट हॉस्पिटल, बोकारो ने दिवंगत नेता की स्मृति में एक शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
समाजसेवियों, चिकित्सकों और कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि
4 अगस्त की शाम 5:00 बजे हॉस्पिटल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में अस्पताल के प्रबंधक, चिकित्सक, कर्मचारी, समाजसेवी और प्रशासनिक सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
सभी ने श्री शिबू सोरेन जी के सामाजिक, राजनीतिक और जनहित में दिए गए योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
“संघर्ष और सेवा भावना की मिसाल थे शिबू सोरेन”
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि शिबू सोरेन जी का जीवन संघर्ष, सेवा और समर्पण से भरा था, और वे हमेशा झारखंड की आत्मा बने रहेंगे। उनकी विचारधारा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।
मेडिकेंट हॉस्पिटल परिवार ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।







