कोवाली पुलिस ने साइबर ठग गिरोह का किया भंडाफोड़, एक नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार
कोवाली : कोवाली पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी खराईघट जंगल के पास से साइबर ठगी की गतिविधियों के दौरान रंगेहाथ पकड़े गए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मानिक भकत, देव भकत, कितेश भकत, मंथन भकत उर्फ रिंकू, चिरंजीत भकत उर्फ किरण और एक नाबालिग युवक के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह टेलीग्राम और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर गूगल रिव्यू और गेम रेटिंग जैसे कार्यों के नाम पर लोगों को ठगता था।
टास्क कंप्लीशन का लालच देकर करते थे ठगी
आरोपी देशभर के लोगों को गूगल रिव्यू रेटिंग या गेम टास्क कंप्लीट करने पर मोटे पैसे कमाने का लालच देते थे। जब कोई पीड़ित उनके झांसे में आ जाता, तो उससे ठगी कर ली जाती थी। ठगे गए पैसे विभिन्न बैंक खातों, यूपीआई आईडी और डिजिटल वॉलेट्स में ट्रांसफर कराए जाते थे।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अपना 10% कमीशन काटकर बाकी रकम गिरोह के मास्टरमाइंड को भेजते थे, जिसकी तलाश फिलहाल जारी है।
महंगे मोबाइल और घूमने के लिए इस्तेमाल हुए ठगी के पैसे
पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी ठगी से कमाए गए पैसे से महंगे मोबाइल फोन, बाइक खरीदते थे और कई बार पर्यटन के लिए बाहर भी जाते थे। पुलिस के अनुसार, इस गिरोह का नेटवर्क दिल्ली और कोलकाता जैसे महानगरों तक फैला हुआ है।
गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खातों में अब तक 10 से 15 लाख रुपये तक का लेन-देन सामने आया है। देश के कई हिस्सों से इनके खिलाफ ऑनलाइन शिकायतें दर्ज की गई हैं।
डिजिटल साक्ष्य से खुलेंगे कई राज
पुलिस ने जब्त मोबाइल फोनों की जांच में कई फर्जी बैंक खातों की जानकारी, वॉलेट ट्रांजेक्शन डिटेल्स, टेलीग्राम चैनल्स और व्हाट्सएप चैट्स बरामद किए हैं, जिससे गिरोह के नेटवर्क और मास्टरमाइंड का खुलासा होने की उम्मीद है।
कोवाली थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई साइबर अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता है और इस मामले में आगे की छानबीन जारी है।







