झामुमो ने किया चास नगर समिति का विस्तार, सुमन वर्मा को सौंपी गई युवा मोर्चा की कमान
बोकारो: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने संगठन को नई ऊर्जा देने और युवा नेतृत्व को आगे लाने के उद्देश्य से चास नगर समिति का विस्तार किया है। इस कड़ी में सुमन वर्मा को चास नगर समिति के युवा मोर्चा अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
सुमन वर्मा ने इस नियुक्ति पर संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव, वरिष्ठ नेता संजय केजरीवाल और प्रमोद तापड़िया के प्रति भी धन्यवाद जताया।
उन्होंने कहा, “झामुमो एक विचारधारा है, और मैं युवाओं को इससे जोड़कर संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाऊंगा।”
पार्टी नेताओं का मानना है कि इस विस्तार से संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी। झामुमो नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि युवाओं की भागीदारी पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है और इसी दिशा में यह नियुक्ति एक महत्वपूर्ण कदम है।







