विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा
बोकारो: समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और उपायुक्त ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया।
विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों की सुविधाओं पर जोर
उपायुक्त ने शिक्षा और समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान जिले के विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय, पानी और बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आवश्यक कार्यों को डीएमएफटी और सीएसआर फंड से भी पूरा किया जाएगा। सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि 5 नवंबर 2025 तक व्यवस्थाएं हर हाल में दुरुस्त कर ली जाएं।
सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई
उन्होंने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने और सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा। महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए अतिरिक्त शौचालयों के निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजने का भी निर्देश दिया।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर का हैंडओवर
गोमिया प्रखंड के हुरलुंग स्थित नवनिर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का हैंडओवर एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया गया ताकि ग्रामीणों को जल्द स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
फसल बीमा योजना में तेजी
उपायुक्त ने बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों के पंजीकरण कार्य को अभियान चलाकर करने और 5 दिनों में लक्ष्य का 70% हासिल करने का निर्देश दिया।
छात्रवृत्ति और आधार सीडिंग
उन्होंने प्रि-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति का शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने और आधार सीडिंग हेतु सितंबर माह में विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।
खाली विद्यालय भवनों का उपयोग
शिक्षा विभाग को मर्जर के बाद खाली पड़े विद्यालय भवनों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया ताकि इन भवनों का उपयोग रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में किया जा सके।
धानकटनी महोत्सव की तैयारी
अक्टूबर से धान अधिप्राप्ति शुरू होने से पहले सभी तैयारियां पूरी करने और किसानों के पंजीकरण अभियान को तेजी से चलाने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, डीटीओ मारूति मिंज, डीएसडब्ल्यूओ डॉ. सुमन गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।







