शोक सभा आयोजित – दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि
बोकारो: जायसवाल समाज (सर्ववर्गीय), बोकारो की कार्यकारी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सिटी सेंटर, बोकारो में आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जननायक स्वर्गीय शिबू सोरेन जी के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करना और श्रद्धांजलि अर्पित करना था।
सभा की अध्यक्षता करते हुए राजकुमार जायसवाल ने कहा कि
“शिबू सोरेन जी ने न केवल झारखंड के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई, बल्कि देशभर के आदिवासी समुदाय के लिए एक सशक्त आवाज बने। वे ‘दिशोम गुरु’ के रूप में जन-जन के प्रेरणा स्रोत थे। एक सामान्य परिवार में जन्म लेकर उन्होंने वंचितों, शोषितों और आदिवासियों के अधिकारों के लिए आजन्म संघर्ष किया।”
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि के साथ हुई, जिसके बाद उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर मंच पर उपस्थित रहे समाज के प्रमुख सदस्य:
एम.एल. चौधरी,विजय कुमार विजय, दिलीप जायसवाल, तारिणी जायसवाल, राजकुमार प्रिया, कमलेश कुमार जायसवाल, ज्ञानचंद जायसवाल, सुंदर प्रकाश जायसवाल, सी.पी. जयसवाल
सभी वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में शिबू सोरेन जी के योगदानों को याद करते हुए उन्हें झारखंड आंदोलन का स्तंभ, आदिवासी अस्मिता का प्रतीक और जन संघर्ष का योद्धा बताया।







