- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSBOKAROजरीडीह थाना क्षेत्र में बड़ी चोरी का खुलासा: पांच अपराधी गिरफ्तार, चोरी...

जरीडीह थाना क्षेत्र में बड़ी चोरी का खुलासा: पांच अपराधी गिरफ्तार, चोरी की गई संपत्ति बरामद

spot_img

जरीडीह थाना क्षेत्र में बड़ी चोरी का खुलासा: पांच अपराधी गिरफ्तार, चोरी की गई संपत्ति बरामद

बोकारो: बोकारो जिला के जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर गांव में दिनांक 27-28 अगस्त 2025 की रात अज्ञात चोरों द्वारा की गई चोरी की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की गई वस्तुएं भी बरामद कर ली हैं।


एफआईआर दर्ज, एसआईटी का गठन

वादी शशि शेखर, पिता स्व० रामकृष्ण राय, निवासी बहादुरपुर, थाना-जरीडीह, द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर जरीडीह थाना कांड संख्या-99/25, दिनांक 29.08.2025 को धारा 305/331 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

घटना के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, बोकारो के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेरमो (तेनुघाट) के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया।


तकनीकी साक्ष्य और मानवीय सूचना से अपराधी गिरफ्तार

गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मानवीय सूचना के आधार पर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों ने न केवल बहादुरपुर में चोरी की बात कबूली, बल्कि कसमार थाना क्षेत्र के दांतू गाँव में भी दो घरों में चोरी की बात स्वीकार की है।


बरामद की गई चोरी की संपत्ति

पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर निम्नलिखित सामग्रियां बरामद कीं:

  • हुंडई एक्सटर कार (रजि. सं. JH 24 M 1323)

  • कांसा एवं पीतल के बर्तन (लगभग 40 किलोग्राम)

  • सोने के जेवरात का गलाया हुआ टुकड़ा (8.5 ग्राम)

  • चांदी (लगभग 280 ग्राम)

  • बजरंगबली लॉकेट (1.62 ग्राम)

  • नकद राशि ₹4,500/-

  • सोने की महिला घड़ी (Sonata कंपनी)

  • घटना में प्रयुक्त औजार – प्लास, पेचकस, लोहे की रॉड


गिरफ्तार अपराधियों की सूची एवं आपराधिक इतिहास

  1. रवि कुमार खेरवार (30 वर्ष), ग्राम कोठार, थाना रामगढ़

    • पूर्व मामले:

      • सिल्ली थाना कांड संख्या 52/21 (धारा 457/380)

      • हजारीबाग सदर थाना कांड संख्या 279/18 (धारा 395/412)

      • भण्डरा थाना कांड संख्या 48/14 (धारा 379/411)

  2. अंगरक्षक खेरवार (25 वर्ष), ग्राम कोठार, थाना रामगढ़

  3. कोहिनूर खेरवार (22 वर्ष), ग्राम कोठार, थाना रामगढ़

  4. आशुतोष कुमार उर्फ सन्नी (18 वर्ष), ग्राम कोठार, थाना रामगढ़

  5. अभय कुमार साव (25 वर्ष), ग्राम छतरपुर, थाना रजरप्पा प्रोजेक्ट

    • पूर्व मामला: गोला थाना कांड संख्या 135/24, धारा 305(a)/341(4)


छापेमारी दल में शामिल अधिकारी

  • वशिष्ठ नारायण सिंह (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेरमो)

  • शैलेन्द्र कुमार सिंह (अंचल निरीक्षक, जरीडीह)

  • विपिन चन्द्र महतो (थाना प्रभारी, जरीडीह)

  • भजन लाल महतो (थाना प्रभारी, कसमार)

  • राजू कुमार मुण्डा (थाना प्रभारी, पेटरवार)

  • हितनारायण महतो, कुन्दन कुमार, विकास कुमार विश्वकर्मा, मनोज कुमार ठाकुर (जरीडीह/कसमार थाना)


पुलिस की सतर्कता से बड़ी चोरी का खुलासा

जरीडीह पुलिस व विशेष टीम की त्वरित कार्रवाई से जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हुआ है। गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।

spot_img
Suresh Choudhary
Suresh Choudharyhttp://cityhulchul.in
City Hulchul News के बोकारो संवाददाता। जनहित, अपराध और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग में सक्रिय।
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img