दिनदहाड़े वारदात से दहला जामताड़ा, युवक पर लोहे की रॉड और पत्थर से हमला
जामताड़ा : जामताड़ा से बड़ी खबर सामने आई है। थाना क्षेत्र के बुधुडीह गांव में सोमवार दोपहर अफसर अंसारी नामक युवक पर जानलेवा हमला कर ₹60,000 की नकद राशि लूट ली गई। घटना उस वक्त की है जब अफसर अपनी गाड़ी से घर लौट रहा था। तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उसकी गाड़ी को रोककर पहले तोड़फोड़ की, फिर उस पर लोहे की रॉड और पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले में अफसर अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया, खासकर उसके सिर में गहरी चोट आई है। बताया जा रहा है कि हमलावर उसकी गाड़ी में रखे ₹60,000 रुपये नकद लूटकर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों के जुटने पर भागे हमलावर, घायल की हालत गंभीर
घटना के बाद जब अफसर अंसारी ने शोर मचाया, तो आस-पास के लोग मदद के लिए दौड़े। लोगों की भीड़ जुटती देख हमलावर मौके से फरार हो गए। परिजनों ने तत्काल उसे इलाज के लिए जामताड़ा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया है।
पुलिस में शिकायत दर्ज, अपराधियों की तलाश शुरू
इस सनसनीखेज वारदात की सूचना जामताड़ा थाना को दी गई, जहां पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच में जुट गई है। वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस से शीघ्र न्याय और सुरक्षा की मांग की है।
घटना ने उठाए सवाल: दिनदहाड़े कैसे हुआ हमला?
दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। सवाल उठता है कि आखिर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए कि वह सार्वजनिक जगह पर इस तरह की घटना को अंजाम देने लगे?
[चैनल का नाम] की टीम इस खबर पर लगातार नजर बनाए हुए है। आगे की अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए।
📍रिपोर्ट: जामताड़ा से शेख शमीम







