चरही में वाहनों को आग लगाने वाले 7 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और बोलेरो बरामद
हजारीबाग। चरही थाना अंतर्गत नॉर्थ तापिन स्थित सीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी आर.के.एस. सीपीएल के व्यू प्वाइंट पर 24 अगस्त 2025 को हुई आगजनी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से हथियार, जिंदा गोली, चाकू और बोलेरो वाहन बरामद किए गए हैं।
घटना पृष्ठभूमि
दिनांक 24.08.2025 को लगभग 8-10 अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल छिड़ककर कंपनी के 3 हाईवा और 3 पोकलेन (कुल 6 वाहन) को आग के हवाले कर दिया था। सुरक्षा प्रभारी निलेश कुमार के आवेदन पर चरही थाना कांड संख्या-85/25 दर्ज किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर और विष्णुगढ़ के नेतृत्व में विशेष अन्वेषण टीम (SIT) का गठन किया गया था।
गिरफ्तारी अभियान
दिनांक 09.09.2025 की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चरही थाना क्षेत्र के तापिन नॉर्थ 44 नंबर जंगल में अपराधी किसी बड़ी घटना की योजना बना रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और निम्नलिखित अपराधियों को गिरफ्तार किया—
इमदाद रजा, ग्राम तापिन पारटांड (हजारीबाग)
सचिन कुमार रविदास, ग्राम कांको (कोडरमा)
अफसर वारिस, ग्राम पिपरा (हजारीबाग)
छोटन कुमार रविदास, ग्राम चुटियारो (कोडरमा)
साहिल रजा, ग्राम कजरी (हजारीबाग)
गणेश यादव, ग्राम चन्द्रघट्टी (कोडरमा)
सुनिल कुमार दास, ग्राम कांको (कोडरमा)
अपराधियों की स्वीकारोक्ति
गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने—
24.08.2025 को सीसीएल व्यू प्वाइंट पर 6 वाहनों को जलाया था।
10.02.2025 को चरही थाना क्षेत्र के चलिया टॉड जंगल में 3 ट्रैक्टर जलाने की घटना (कांड संख्या-15/25) में भी उनकी संलिप्तता रही है।
बरामदगी
पुलिस ने छापेमारी के दौरान अपराधियों से—
06 जिंदा गोली
03 चाकू
टीपीसी संगठन के 07 पर्चे (निर्देशक गुरुदेव अंकित)
बोलेरो नियो गाड़ी, जिसमें 22 टीपीसी लेटरपैड छिपे मिले
06 मोबाइल फोन
बरामद किए।
पुलिस की बड़ी सफलता
इस कार्रवाई से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगा है और अपराधियों का मनोबल टूटा है। पुलिस ने कहा है कि इस तरह के अपराधियों पर नकेल कसने के लिए निरंतर अभियान जारी रहेगा।







