हरविंदर सिंह ने बोकारो के नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में पदभार ग्रहण किया है। वे बोकारो के 41वें एसपी बने हैं। सर्किट हाउस में उनके आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने एसपी कार्यालय पहुँचकर अपना कार्यभार संभाला।
इस मौके पर निवर्तमान एसपी मनोज स्वर्गियरी ने उन्हें पदभार सौंपा और दोनों अधिकारियों ने एक-दूसरे को गुलदस्ता भेंट कर भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
हरविंदर सिंह ने कहा, “बोकारो को नक्सली मुक्त करने की दिशा में जो कार्रवाई चल रही है, उसे और गति दी जाएगी। आर्थिक और संगठित अपराधों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी तथा आधुनिक तकनीकों के माध्यम से पुलिसिंग को मजबूत किया जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा कि आम जनता और पुलिस के रिश्तों में सुधार लाने पर उनका विशेष फोकस रहेगा। सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया जाएगा कि आम नागरिकों को कोई असुविधा न हो।
वहीं निवर्तमान एसपी मनोज स्वर्गियरी ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि, “बोकारो में काम करने का अनुभव बेहद सकारात्मक रहा। टीम भावना से ही नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ सफलता मिली। मुझे विश्वास है कि मेरे बैचमेट और मित्र हरविंदर सिंह जिले में हमसे भी बेहतर कार्य करेंगे।”







