समाहरणालय में पुनर्वास समिति की बैठक आयोजित
गिरिडीह : सोमवार को गिरिडीह समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में आत्मसमर्पित वामपंथी उग्रवादियों की जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधाओं की गहन समीक्षा की गई।
उपस्थित अधिकारियों ने की समीक्षा
बैठक में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला सामान्य शाखा प्रभारी पीयूष, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, होमगार्ड कमांडेंट किरन कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, एलडीएम आबीद हुसैन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह और जिला उद्योग विभाग के प्रतिनिधि मौजूद थे।
पुनर्वास से जुड़ी सुविधाओं पर हुई चर्चा
बैठक में आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने, आर्थिक सहायता, भूमि और आवास, उनके परिजनों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं पर बिंदुवार चर्चा की गई।
दो उग्रवादियों के लिए अनुशंसा की गई पुनर्वास पैकेज
समिति ने दो आत्मसमर्पित उग्रवादियों को पुनर्वास पैकेज प्रदान करने की अनुशंसा की। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि एक विशेष समिति का गठन कर ओपेन जेल में उग्रवादियों से मुलाकात कर उनकी राय और आवश्यकताओं को संकलित किया जाए। समिति को 15 जुलाई 2025 तक संयुक्त प्रतिवेदन सौंपने को कहा गया।
सभी सुविधाएं समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करने के निर्देश
उपायुक्त अजय नाथ झा ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकार द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं समयबद्ध तरीके से आत्मसमर्पित उग्रवादियों तक पहुंचे, ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।