गांधी विचार मंच ने लक्ष्मण नायक पर हमले की निंदा की, गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
बोकारो : गांधी विचार मंच द्वारा आज बोकारो के सेक्टर 12 स्थित कार्यालय में एक आपात बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष दीपक गुप्ता और संचालन महासचिव बिनेश कुमार नायक ने किया। बैठक में वैश्य समाज के विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए और जिला 20 सूत्री समिति के पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक पर जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की गई।
जानकारी के अनुसार, 1 जून 2025 को शाम 5 बजे, श्री नायक बोकारो से धनबाद जाने के क्रम में चास (मु०) थाना के पास NH-32 पर खड़ी अपनी गाड़ी के पास जा रहे थे। उसी समय अशोक शर्मा, हिरालाल शर्मा सहित कुछ अन्य लोगों ने उन्हें घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया। साथ ही उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त करते हुए लूटपाट भी की गई।
श्री नायक ने उसी दिन चास (मु०) थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। उल्टा एक झूठा काउंटर केस (कांड संख्या 72/2025) भी दर्ज कर दिया गया है, जबकि घटना की पूरी फुटेज उनके मामा के घर के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है, जिसे थाना प्रभारी को सौंपा भी गया है।
गांधी विचार मंच का आरोप है कि हमलावर अपराधी प्रवृत्ति के हैं, जिन पर पहले से कई मामले दर्ज हैं और उन्हें पुलिस का कोई भय नहीं है।
बैठक में मंच और वैश्य समाज ने एक स्वर में कहा कि यदि जल्द ही कांड संख्या 71/2025 के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे धरना-प्रदर्शन और आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेवारी जिला प्रशासन और पुलिस की होगी।







