एक अगस्त की घटना का एसआईटी ने किया पर्दाफाश
बोकारो: बोकारो पुलिस ने एक अगस्त की रात माराफारी थाना क्षेत्र के बाँसगोड़ा स्थित गोमिया जनरल स्टोर के पीछे जुआ खेल रहे लोगों से लूटपाट और हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने इस मामले में मास्टरमाइंड बीरबल कुमार सिंह उर्फ निखिल सिंह उर्फ कटप्पा समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
बीरबल कुमार सिंह, पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको गांव का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी से पेटरवार थाना क्षेत्र में सरकारी शराब दुकान लूट का भी खुलासा हुआ है। पूछताछ में अपराधियों ने इस वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की है।
अवैध जुआ अड्डे थे गिरोह के निशाने पर
एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस गिरोह का तरीका खास था—यह ऐसे जुआ अड्डों को निशाना बनाते थे जहां लूट की शिकायत पुलिस से नहीं की जाती। लेकिन एक अगस्त की घटना में हत्या होने के कारण मामला हाईलाइट हो गया और पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की।
बरामदगी में हथियार से लेकर लूट का माल शामिल
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा गोली, एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली, दो बाइक, चांदी की चेन, ₹2000 नकद, पांच स्मार्टफोन और हेलमेट बरामद किए हैं।
इसके अलावा, पेटरवार में सरकारी शराब दुकान लूट के दौरान इस्तेमाल किए गए दो रेनकोट भी बरामद किए गए।
अभी भी तीन अपराधी फरार
इस गिरोह के तीन सदस्य अब भी फरार हैं। एसपी ने बताया कि मुख्य अभियुक्त बीरबल कुमार सिंह के खिलाफ बोकारो जिले में आठ मामले दर्ज हैं और यह गिरोह लगातार लूटपाट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देता रहा है।







