स्व. डॉ. पदमा की स्मृति में चास में मुफ्त चिकित्सा शिविर, 400 मरीजों का हुआ इलाज, 15 ने किया रक्तदान
बोकारो:स्वर्गीय डॉ. पदमा जी की प्रथम पुण्य स्मृति पर चास स्थित आकाश अस्पताल में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्घाटन उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद एवं राज्य प्रशिक्षण पदाधिकारी डॉ. एस. पी. वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर में लगभग 400 मरीजों की जांच और उपचार किया गया, साथ ही 15 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवीय सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।
उप विकास आयुक्त ने दिए स्वास्थ्य के टिप्स
मुख्य अतिथि श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “स्वास्थ्य शिविर का सही लाभ तभी मिलेगा जब मरीज डॉक्टर की सलाह के अनुसार समय पर दवा लें और नियमित जांच कराएं।”
उन्होंने जय प्रकाश सिंह को उनके चालीसवें रक्तदान के लिए सम्मानित भी किया। उन्हें मोमेंटो और प्रमाण पत्र भेंट कर उनकी प्रेरणादायी सेवा के लिए सराहा गया।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने दी सेवाएं
इस शिविर में डॉक्टर पूजा, दिनेश, निशांत कुमार, आकाश कांत, करण कुमार, इमरान और डॉ. एस. पी. वर्मा ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक दवाइयां वितरित कीं।
सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने कहा, “इस तरह के स्वास्थ्य शिविर हर मोहल्ले में होने चाहिए। आकाश अस्पताल के निदेशक डॉ. निशांत को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यदि यह पहल ग्रामीण स्तर तक जाती है, तो वे पूर्ण सहयोग करेंगे।”
समय पर इलाज जरूरी: डॉ. एस. पी. वर्मा
राज्य प्रशिक्षण पदाधिकारी डॉ. वर्मा ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि “अक्सर लोग छोटी बीमारी को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे वह गंभीर हो जाती है। समय पर जांच और इलाज ही बचाव का सबसे बेहतर उपाय है।”
आयोजन में रहा समाज का सहयोग
इस शिविर के आयोजन को सफल बनाने में सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों समेत मानिक चंद्र महतो, अशोक बाउरी, टूम्पा कुमारी और समाजसेवी भूपेन्द्र सिंह का अहम योगदान रहा।







