ईएसएल स्टील लिमिटेड ने नंदघर, बांधडीह में माहवारी स्वच्छता जागरूकता सत्र का किया आयोजन
बोकारो : ईएसएल स्टील लिमिटेड, वेदांता समूह की सहायक कंपनी, ने मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर नंदघर, बांधडीह में एक विशेष माहवारी स्वच्छता जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म से जुड़ी जानकारी देना, स्वच्छता के महत्व को समझाना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
इस कार्यक्रम में 60 से अधिक महिलाओं व किशोरियों ने भाग लिया और मासिक धर्म जैसे संवेदनशील विषय पर खुलकर चर्चा की। सहभागियों की सक्रिय भागीदारी यह दर्शाती है कि अब समाज इस विषय पर खुला संवाद करने के लिए तैयार है।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मीनाक्षी सभरवाल, मुख्य गुणवत्ता अधिकारी, ईएसएल स्टील लिमिटेड रहीं। उन्होंने कहा:
> “मासिक धर्म स्वच्छता केवल एक स्वास्थ्य विषय नहीं है, यह महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण से भी जुड़ा हुआ है। हमारा प्रयास है कि हम ऐसे समाज का निर्माण करें जहाँ मासिक धर्म को लेकर चुप्पी नहीं, समझदारी हो।”
सत्र में श्रीमती आभा कुमारी, सरकारी स्वास्थ्य टीम की काउंसलर ने मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता, व्यवहार और मिथकों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने महिलाओं और किशोरियों के सवालों का सरल भाषा में उत्तर दिया, जिससे सहभागी काफी संतुष्ट दिखीं।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को नि:शुल्क सैनिटरी पैड वितरित किए गए, ताकि वे मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रख सकें।
यह पहल ईएसएल स्टील लिमिटेड की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा को लेकर उनकी CSR प्रतिबद्धता को दर्शाती है।







