डीपीएस बोकारो बना विजेता, डीएवी हेहल और चिन्मय विद्यालय रहे उपविजेता
बोकारो: झारखंड राज्य के विद्यालयों के बीच बौद्धिक प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित अंतर-विद्यालयीय क्विज प्रतियोगिता ‘enQuest 3.0’ का तीसरा संस्करण बोकारो क्लब में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस ज्ञानवर्धक आयोजन में राज्य भर से 170 टीमों (कुल 340 छात्र) ने भाग लिया।
🎓 तीनों राउंड में दिखी छात्रों की प्रतिभा
कड़े प्रतिस्पर्धात्मक प्रारंभिक राउंड के बाद 12 शीर्ष टीमों का चयन किया गया, जिन्हें दो सेमीफाइनल ग्रुप में बाँटा गया। हर ग्रुप से 3-3 टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया। चार चरणों में आयोजित फाइनल राउंड में डीपीएस बोकारो ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ प्रतियोगिता का विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। डीएवी हेहल, राँची और चिन्मय विद्यालय, बोकारो क्रमशः प्रथम और द्वितीय उपविजेता रहे।
🏆 सम्मान और पुरस्कार
प्रतियोगिता की शीर्ष तीन टीमों को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया गया। वहीं, सेमीफाइनल व फाइनल में भाग लेने वाली सभी टीमों को भी ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
👏 अतिथियों का उत्साहवर्धन
इस अवसर पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं व संकार्य प्रभार) श्री अनीश सेनगुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता व एसीवीओ) श्री ज्ञानेश झा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
श्री सेनगुप्ता ने छात्रों की ज्ञान-जिज्ञासा, टीम भावना, और प्रतिस्पर्धात्मक दृष्टिकोण की भूरी-भूरी प्रशंसा की। श्री झा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों में समन्वय कौशल, बौद्धिक क्षमता, और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करती हैं।
🧩 आयोजन समिति एवं सहयोगी संस्थान
इस भव्य आयोजन का संयोजन BSL की ‘टीम enQuest’ द्वारा किया गया, जिसमें ऋषि कांत गुप्ता, जनीशर इमाम, शुभम वर्मा, प्रभेश मिंज, अनुराग धीरज, राहुल पांडा, राहुल सिंह, आनंद वर्मा, अंकिता देव, राकेश संकृत्यायन, सौम्या खाती, आनंद राज जैसे समर्पित अधिकारियों की भागीदारी रही।
कार्यक्रम को NBCC, BPSCL, Zunpulse, Cakery, WheelsPlay और बोकारो क्लब जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों का सहयोग प्राप्त हुआ।







